हजरत शाह सकलैन एकेडमी ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

69 वा उर्स ए शाह शुजाअत अली मियां हुज़ूर रह०अ० के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन, मीडिया और विद्युत विभाग का आभार और सम्मान समारोह कार्यक्रम हजरत शाह सकलैन एकेडमी यूनिट ककराला के ऑफिस में किया गया, जिसमें क्षेत्रीय पुलिस अधिकारीगणों में सी.ओ दातागंज श्री के के तिवारी जी, थाना प्रभारी अलापुर उदयवीर सिंह जी, चौकी इंचार्ज ककराला राजेंद्र सिंह जी एवम् विधुत विभाग से जे.ई ककराला राकेश कुमार को एकेडमी की ओर से सम्मानित किया गया।
मीडिया विभाग से वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत , अमर उजाला से अशरफ अली खां , जी न्यूज से अमित अग्रवाल, जनमत एक्सप्रेस से शाहिद अली खां, अमर प्रभात से जैनुल आब्दीन, हिंदुस्तान से गौरव शर्मा, दैनिक जागरण,इंकलाब उर्दू से हाफिज मोहम्मद कमर, मीजान ए इंडिया से जीशान अंसारी, ईटीवी, इंकलाब उर्दू से कुरतुल हक, दैनिक भास्कर से मोहम्मद इमरान, अमर भास्कर से वारिस पठान, वाहिद अली ख़ान राजपूत को सम्मानित किया गया।हजरत शाह सकलैन एकेडमी के निमंत्रण पर सम्मान समारोह में उपस्थित होने और उर्स शाह शुजाअत में आप सभी के सहयोग के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।इस दौरान हजरत शाह सकलैन एकेडमी से नगर पालिका अध्यक्ष इंतखाब सकलैनी, हमज़ा नूर सकलैनी, कारी कैस, हाफिज आमिल, हाफिज अयाज़, तौसीफ खान सकलैनी,फराज खान सकलैनी, चाहत सकलैनी, हाफिज सरफराज, कमाल खान ,मुस्तफीज सकलैनी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.