हर्षा भोगले ने चुनी 2025 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, पैट कमिंस बने कप्तान

साल 2025 के टेस्ट क्रिकेट कैलेंडर का समापन हो चुका है। इसी के साथ दुनिया के मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने वर्ष 2025 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है। खास बात यह रही कि भोगले ने इस साल सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अपनी टीम का कप्तान चुना है।

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई इस टीम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता साउथ अफ्रीका को सिर्फ एक खिलाड़ी से संतोष करना पड़ा है। वहीं, इस टीम में सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से शामिल किए गए हैं। इसके बाद भारत से 4 और इंग्लैंड से 1 खिलाड़ी को जगह मिली है। भोगले ने यह टीम क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के लिए चुनी है।

ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम तक मजबूत बल्लेबाजी

टेस्ट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल को दी गई है। राहुल का इस साल प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 19 पारियों में 45.9 की औसत से 813 रन बनाए। उनके साथ ओपनिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को शामिल किया गया है, जिन्होंने 11 टेस्ट में 40.85 की औसत से 817 रन बनाए और इस साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर रहे।

नंबर तीन पर भारत के शुभमन गिल को जगह मिली है, जिन्होंने 9 टेस्ट की 16 पारियों में 983 रन बनाए और वह 1000 टेस्ट रन के बेहद करीब रहे। गर्दन में खिंचाव के कारण उन्हें साल के अंत में टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।
नंबर चार पर अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को शामिल किया गया है, जिन्होंने 50.07 की औसत से 651 रन बनाए।
नंबर पांच पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और 10 टेस्ट में 805 रन बनाए।

ऑलराउंडर और विकेटकीपर

नंबर छह पर भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना गया है। जडेजा ने 10 टेस्ट की 17 पारियों में 764 रन बनाए और साथ ही 25 विकेट भी झटके।
विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को जगह दी गई है, जिन्होंने इस सीजन 767 रन बनाए।

कमिंस कप्तान, गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत

हर्षा भोगले ने इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी है। चोट की समस्याओं के चलते कमिंस इस साल सिर्फ 6 टेस्ट ही खेल सके। एशेज सीरीज में भी वह केवल एक टेस्ट मैच खेल पाए और अब भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं।

गेंदबाजी विभाग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (2025 में 55 विकेट), पैट कमिंस (26 विकेट) और भारतीय तेज गेंदबाज (43 विकेट) को शामिल किया गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर को टीम में जगह दी गई है, जिन्होंने सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलकर ही 30 विकेट अपने नाम किए।

हर्षा भोगले की यह टीम 2025 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण मानी जा रही है।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.