मोदीनगर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रोफेशनल सम्मेलन का भव्य आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हुए शामिल
मोदीनगर। आज मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित AVS गार्डन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान (25 सितंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025) के अंतर्गत प्रोफेशनल सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रोफेशनल्स, उद्यमियों, व्यवसायियों एवं युवा वर्ग ने भाग लेकर अभियान को मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स, उद्यमियों और युवाओं की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
श्री चौधरी ने कहा कि— “आत्मनिर्भर भारत केवल एक अभियान नहीं बल्कि हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी से साकार होने वाला राष्ट्रीय संकल्प है।”
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को कौशल विकास, नवाचार, उद्यमिता और स्थानीय रोजगार सृजन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देश प्रदान किए गए। सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को अवसरों से जोड़ना, MSME को मजबूत बनाना एवं स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न व्यापारिक वर्गों के प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे—
सत्येंद्र सिसोदिया (क्षेत्रीय अध्यक्ष), डॉ. मंजू शिवाच (विधायक मोदीनगर), बसंत त्यागी, चौ. चेनपाल सिंह (जिलाध्यक्ष गाजियाबाद), सतपाल प्रधान, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, अनिल त्यागी, अमित चौधरी, देवेंद्र डायमंड, पवन सोम, नवेन्द्र गॉड, राजन चौधरी, सतेन्द्र त्यागी, सहित अनेक सम्मानित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी।
अंत में आयोजकों ने इस सम्मेलन की सफलता के लिए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करने वाला ऐतिहासिक आयोजन बताया।
