गाजियाबाद: मुरादनगर में सड़क हादसे में पूर्व सभासद व आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश ढोडी की मौत

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मोदीनगर नगरपालिका के पूर्व सभासद और आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश ढोडी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लोकेश ढोडी अपने दोपहिया वाहन से मोदीनगर से गाजियाबाद जा रहे थे।

मुरादनगर बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार और बेकाबू आयशर कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकेश ढोडी को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की मदद से उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूर्व सभासद के निधन की सूचना मिलते ही मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई सभासद, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग अस्पताल व घटना स्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद आयशर कैंटर चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय स्तर पर लोकेश ढोडी के सामाजिक कार्यों को याद करते हुए लोगों ने उनकी मृत्यु को बड़ी क्षति बताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.