नई दिल्ली।सोशल मीडिया पर इन दिनों Gen Z लड़कियों की सोच को लेकर एक दिलचस्प ट्रेंड सामने आ रहा है। वीडियो और पोस्ट के ज़रिए Gen Z लड़कियां खुलकर बता रही हैं कि उन्हें किस तरह का लाइफ पार्टनर चाहिए। हैरानी की बात यह है कि उन्हें न तो कूल-डूड बॉय पसंद आ रहे हैं और न ही दिखावटी रोमांस, बल्कि वे भगवान शिव जैसे गुणों वाला जीवनसाथी चाहती हैं।
1997 के बाद जन्मी पीढ़ी को Gen Z कहा जाता है। यह पीढ़ी आत्मनिर्भर, स्पष्ट सोच रखने वाली और अपने फैसलों को लेकर काफी जागरूक मानी जाती है। रिश्तों और शादी के मामले में भी Gen Z लड़कियां अपनी प्राथमिकताओं को लेकर बेहद साफ हैं। उनका मानना है कि पति सिर्फ प्यार करने वाला नहीं, बल्कि सम्मान देने वाला, भरोसेमंद और भावनात्मक रूप से मजबूत होना चाहिए।
शिवजी जैसे पति की चाह
आम धारणा के उलट, Gen Z लड़कियां कूल-डूड या अत्यधिक स्टाइलिश पार्टनर की तलाश में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में लड़कियां कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें भगवान शिव जैसा पार्टनर चाहिए। उनका कहना है कि आज के दौर में दिखावटी रोमांस से ज्यादा जरूरी है जमीन से जुड़ा हुआ, समझदार और संतुलित जीवनसाथी।
पौराणिक संदर्भ और आज की सोच
पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। कथाओं में यह भी वर्णित है कि शिवजी ने अपनी पत्नी की रक्षा के लिए रौद्र रूप धारण किया और हर संकट में उनका साथ दिया। Gen Z लड़कियां भी इसी तरह के गुण अपने जीवनसाथी में देखना चाहती हैं—जो प्रेम और सम्मान दे, साथ ही मुश्किल समय में मजबूती से साथ खड़ा रहे।
भावनात्मक और सामाजिक समझ को प्राथमिकता
Gen Z लड़कियों के लिए शिवजी जैसे गुणों का अर्थ केवल धार्मिक आस्था नहीं है। उनका इशारा भावनात्मक स्थिरता, धैर्य, आत्मसंयम और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर है। वे चाहती हैं कि उनका जीवनसाथी गुस्से पर नियंत्रण रखे, समझदारी से फैसले ले और जरूरत पड़ने पर परिवार की सुरक्षा के लिए दृढ़ता दिखाए।
कुल मिलाकर, Gen Z लड़कियों की यह सोच बताती है कि आज की युवा पीढ़ी रिश्तों में गहराई, सम्मान और भावनात्मक सुरक्षा को सबसे ऊपर रख रही है।
khabre junction
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। khabrejunction.com इनकी पुष्टि नहीं करता।
