मिठनपुरा की कृष्णा स्पोर्ट्स एकेडमी के चार युवा भारतीय सेना में चयनित, क्षेत्र में खुशियों की लहर

ऐलनाबाद, 19 नवंबर । उपमंडल क्षेत्र के गांव मिठनपुरा स्थित कृष्णा स्पोर्ट्स एकेडमी ने एक बार फिर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। एकेडमी के चार मेधावी युवा—अरविंद सहारण (मिठनपुरा), नरेंद्र भोभरीया (ढाणी शेरावाली), विकास सहारण (सुल्तानपुरिया) और राकेश सहारण (साहूवाला)—का भारतीय सेना में अंतिम चयन हुआ है। इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवारों, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

चयन की सूचना मिलते ही गांवों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने चारों युवाओं के घर जाकर मिठाई बांटी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मिठनपुरा के सरपंच अजय सोलंकी ने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि कृष्णा स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने का परिणाम आज सभी के सामने है।

एकेडमी संचालकों और प्रशिक्षकों ने भी युवाओं की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सही मार्गदर्शन का परिणाम है।

क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी एकेडमी के और युवा भारतीय सेना सहित अन्य सेवाओं में चयनित होकर गांव और क्षेत्र का नाम इसी तरह रोशन करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.