तिलौथू उच्च विद्यालय में पहली बार पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का होगा भव्य सम्मेलन

सम्मेलन की तैयारी को लेकर विद्यालय परिसर में आयोजित हुई बैठक, दिग्गज अतिथियों को भेजा जाएगा आमंत्रण

तिलौथू (रोहतास) – वर्ष 1932 में स्थापित तिलौथू उच्च विद्यालय में पहली बार पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर और विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मैकू राम ने की।

सम्मेलन की रूपरेखा और तैयारियों पर हुआ विचार-विमर्श
बैठक में आयोजन की संभावित तिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना, अतिथियों की सूची, प्रचार-प्रसार और अधिकतम सहभागिता के लिए व्यापक संपर्क अभियान चलाने पर चर्चा की गई। सभी उपस्थितों ने आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

राज्यपाल सहित प्रमुख नेताओं को भेजा जाएगा आमंत्रण
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आदि को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन की सफलता हेतु सहयोग राशि की घोषणाएं
कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभिन्न पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई, जिसमें:

  • कमल किशोर एवं श्रीराम अम्बष्ट की ओर से ₹51,000

  • शैलेन्द्र ओझा द्वारा ₹21,000

  • प्राचार्य डॉ. मैकू राम द्वारा ₹25,000

  • प्रवीण तिवारी, सत्येंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रेम जी, डॉ. नवीन नटराज, रत्ना सिन्हा द्वारा ₹11,000 प्रत्येक

  • सत्येंद्र दुबे और योगेंद्र सिंह द्वारा ₹21,000 प्रत्येक

  • नूतन पांडेय द्वारा ₹5,000 की सहयोग राशि शामिल है।

विद्यालय के विकास के लिए भी जताया गया संकल्प
बैठक में उपस्थित पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण और विकास में प्राचार्य डॉ. मैकू राम एवं उनकी टीम के योगदान की सराहना की और आगे भी विद्यालय व वर्तमान छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए तत्पर रहने की बात कही।

सम्मेलन बनेगा गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम अध्याय
आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि यह सम्मेलन तिलौथू उच्च विद्यालय के 93 वर्षों के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा और विद्यालय की पहचान को नई ऊंचाई देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.