खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा तहसील में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्या नीलम यादव ने भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशन में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पंचमढ़ी ( मध्यप्रदेश ) में 23 से 27 जून तक कमिश्नर्स एडवांस कोर्स कराया गया, जिसमें राजस्थान से खैरथल तिजारा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए नीलम यादव, प्रधानाचार्या बालिका टपूकड़ा ने भाग लिया।
उक्त प्रशिक्षण में स्काउटिंग संबंधित नये विषयों के प्रशिक्षण के साथ साथ ट्रेकिंग, हाइक में पर्वतीय प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया। कैम्प फायर में सभी राज्यों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, समापन कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कमिश्नर्स को प्रमाण पत्र व दक्षता बैज से सम्मानित किया गया।
