पहले भर्ती निकालो, नौकरी दो, फिर भर्ती कर दो रद्द यही खेल खेल रही है भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा

कहा- जब 1.20 लाख खाली तो एचकेआरएन के तहत नियुक्त युवाओं की नौकरी कर दो पक्की . H K R N कर्मचारियों को तमाशा ना बनाओ , इन्हें नियमित करो

चंडीगढ़, ( ऐलनाबाद ) 22 जून ( एम पी भार्गव ): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिच, पूर्व केेंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के समय युवाओं को नौकरी देने का वायदा करने वाली भाजपा की सरकार युवाओं साथ विश्वासघात कर रही है। पहले भर्ती निकालो, नौकरी दो, फिर भर्ती कर दो रद्द यही खेल तो भाजपा सरकार खेलती आ रही है। अब सरकार कह रही है कि वह ग्रुप-डी में सेलेक्टेड युवाओं को पोस्टिंग देने जा रही है। सरकार ने विभागों से खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी है।

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में ग्रुप-डी में भर्ती हुए युवकों को जल्द पोस्टिंग देने का दावा प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है, विभागों से पूछा है कि उनके यहां ग्रुप डी से जुड़े कितने पद खाली हैं। जिसमें साल 2023 में हुई ग्रुप डी भर्ती वाले युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। जिन्हें सरकार ने अभी तक जॉइनिंग नहीं दी थी। इसके अलावा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) से भी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि सैनी सरकार के पिछले कार्यकाल के अंतिम समय यह घोषणा की थी और ग्रुप सी और डी के 24 हजार पदों पर भर्ती की गई थी। सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को ग्रुप-डी के 7500 से ज्यादा पदों की रिक्तियां भेजकर चयन सूची की सिफारिश करने के लिए पत्र भेजा है। मगर, अभी तक आयोग ने यह रिजल्ट नहीं निकाला।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एचकेआरएन के तहत युवाओं को नौकरी पर तो रखा गया है पर अधिकतर की नौकरी पर छंटनी की तलवार लटकी रहती है क्योंकि जिन्हें जॉब सुरक्षा की गारंटी दी गई है उनकी संख्या कम है। प्रदेश में एक लाख से अधिक पद खाली पड़े है ऐसे में सबसे पहले एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारियों को ही नियमित किया जाए और जितने भी पद खाली है उन पर नियुक्तियां की जाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि नौकरियां योग्यता के आधार पर ही दी जाए क्योंकि एचएसएससी पहले ही सरकार की पारदर्शिता और बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी के दावों की हवा निकाल चुकी हैै कि आयोग किस प्रकार नौकरियो का सौदा करता था। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का ग्राफ कम होने के बजाए बढ़ रहा है, भाजपा सरकार हर बात को बढा़चढ़ाकर बताती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.