आईएमए हरियाणा क्रिकेट लीग फाइनल में फरीदाबाद टाइगर्स की रोमांचक जीत, हिसार हल्क्स को एक रन से हराया

  • रिपोर्ट: नीरज मित्तल

फरीदाबाद।आईएमए फरीदाबाद की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार रोहतक में आयोजित आईएमए हरियाणा क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में फरीदाबाद टाइगर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिसार हल्क्स को एक सनसनीखेज मुकाबले में महज एक रन से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।

डॉ. निखिल सचदेवा की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए फरीदाबाद टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 158 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिसार हल्क्स की टीम ने आखिरी गेंद तक संघर्ष करते हुए 157 रन बनाए और मुकाबले को बेहद रोमांचक बना दिया। अंतिम ओवर में हिसार टीम को जीत के लिए सिर्फ छह रन चाहिए थे, लेकिन कप्तान डॉ. निखिल सचदेवा ने स्वयं अंतिम ओवर की गेंदबाजी करते हुए टीम को यादगार जीत दिला दी।

मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए डॉ. आकाश को 68 रन बनाने और दो विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं डॉ. बालियान को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।

समापन समारोह में हरियाणा आईएमए के आउटगोइंग प्रधान डॉ. एम.पी. जैन और इनकमिंग प्रधान डॉ. सुनीला सोनी ने विजेता टीम फरीदाबाद टाइगर्स को डॉ. अनिल हंस ट्रॉफी प्रदान की। सिरसा के डॉ. आशीष खुराना ने खेलों के सफल आयोजन की सराहना की।

इस अवसर पर पूर्व आईएमए हरियाणा प्रधान डॉ. अजय महाजन, डॉ. पुनीता हसीजा, संरक्षक डॉ. बेनीवाल, डॉ. पुनिया और पूर्व सचिव डॉ. सोनी ने फरीदाबाद टाइगर्स को बधाई दी तथा आयोजन के लिए रोहतक आईएमए का आभार व्यक्त किया।

फरीदाबाद आईएमए के प्रधान डॉ. राजीव गुंबर, सचिव डॉ. अनुज ढींगरा, डॉ. ललित हसीजा, डॉ. सुरेश अरोड़ा, डॉ. प्रदीप गर्ग सहित सभी सदस्यों ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

डॉ. राजीव गुंबर
प्रधान, आईएमए फरीदाबाद

डॉ. सुरेश अरोड़ा
मीडिया मैनेजर, आईएमए फरीदाबाद

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.