रामपुर में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न, युद्ध आपातकाल से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

रामपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के निर्देशन में राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में संपन्न कराई गईं।

प्रथम पाली में बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर के कुल 332 पंजीकृत छात्रों में से 7 छात्र अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के 308 पंजीकृत छात्रों में से 9 अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली में बीएड एवं बीकॉम के 712 पंजीकृत छात्रों में से 29 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. जागृति मदान धींगरा ने बताया कि परीक्षा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित की जा रही है। परीक्षा प्रभारी प्रो. डॉ. एस. एस. यादव ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं और परीक्षा का शुभारंभ शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ।

इसी क्रम में भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आदेश पर दयावती मोदी एकेडमी, रामपुर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस मॉक ड्रिल में राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय और दीक्षित कॉलेज रामपुर के एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं एनसीसी की टीमों ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीके बताए।

अग्निशमन कर्मियों ने गैस सिलेंडर में आग लगने और इमारतों में आग से बचाव की विधियां प्रदर्शित कीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

एनसीसी प्रभारी डॉ. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कैडेट्स ने पूरी मुस्तैदी से मॉक ड्रिल में भाग लेकर आपदा प्रबंधन के महत्व को उजागर किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.