दो ड्राइवरों की अनिवार्यता को लेकर प्रवर्तन टीमो ने चलाया विशेष अभियान

हमेशा सतर्क रहें, सुरक्षित रहने को लेकर ड्राइवरो मे बांटे जागरुकता पम्पलेटचार ओवरलोड़ वाहनो सीज, 41 अन्य अभियोगो मे किये चालान*

  • रिपोर्ट: कपिल सिंह

बाराबंकी। परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनपद मे प्रवर्तन टीमो ने व्यावसायिक वाहनों के लिए दो ड्राइवरों की अनिवार्यता को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान प्रवर्तन टीमो ने चालको को जागरुक करते हुये लंबी दूरी और रात के समय दो ड्राइवरों की तैनाती, ड्राइविंग के दौरान फोन का उपयोग न करने एंव ओवरलोडिंग न करने को लेकर जागरुक किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला ने 25 चालान करते हुये चालको को एक-दूसरे की ड्राइविंग पर ध्यान देने, थकान के लक्षण दिखते ही आराम करने, एआई-आधारित डैशकैम जैसे तकनीक का उपयोग करें जो मोबाइल देखने या लापरवाही से बचने में मदद कर सकते हैं। हमेशा सतर्क रहें, सुरक्षित रहने को लेकर जागरुक कर पम्पलेट बांटे। तथा नियमो का पालन करने का संकल्प दिलाया। तो वही यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी ने 4 ओवरलोड़ वाहनो को माती चौकी, 1 डग्गामार बस का चालान व 15 अन्य अभियोग मे चालान किये। तथा भारी वाहन ड्राइवरो को हमेशा तय गति सीमा के अंदर ही गाड़ी चलाने को लेकर जागरुक किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.