भीषण ठंड के चलते माध्यमिक विद्यालयों का समय बदला, 29 दिसंबर से लागू

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

गोरखपुर।प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। अब सभी माध्यमिक विद्यालय 29 दिसंबर से बदले हुए समय के अनुसार संचालित होंगे।
नए आदेश के अनुसार स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। इससे पहले विद्यालयों का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक था, जिसे अब ठंड को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया गया है।
यह आदेश उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
शिक्षा विभाग के अनुसार, छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि ठंड के मौसम में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.