डॉ.जय कुवॉर योगी हुए आदियोगी योग भूषण अवार्ड से सम्मानित

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ग्राम छपरा के रहने वाले मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज रुड़की में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जय कुवॉर योगी जी को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है जिस कारण से उनके गांव एवं क्षेत्र के लोगों में बड़ी खुशी का माहौल है

योगी जी को उनके 15 वर्ष के अनुभव एवं चिंतन को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा 15 जून रविवार को आयोजित किए गए योग महाकुंभ में आदि योगी योग भूषण अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ इस योग महाकुंभ में पूरे देश से सम्मानित योग शिक्षक. गुरुओं एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। डॉ.जय कुवॉर जी ने बताया कि यह सम्मान आज पितृ दिवस (FATHER’S DAY)पर उनको प्राप्त हुआ है जो उनके सस्वर्गीय दादाजी नगीना सिंह प्रधान एवं पिताश्री स्वर्गीय महेंद्र सिंह को समर्पित है, इस सफर मेरे सभी सम्मानित गुरुजनों का जो आशीर्वाद रहा, और मेरे बड़े भाई संजय कुमार और छोटे भाई सुन्दर कुमार एवं मेरी धर्मपत्नी मोनिका देवी और मेरी तीनों बहनों का बहुत ही सहयोग मिला, जिसकी वजह से आज मुझे ये सम्मान मिला मैं परमपिता परमात्मा से ये दुआ करता हुं कि, मेरे गुरूजनों जैसे गुरु और मेरे परिवार जैसा परिवार सबको दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.