डीएम रविंद्र कुमार ने अवैध खनन करने वाले 11 लोगों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट
बरेली शाहजहांपुर रामपुर उत्तराखंड के है सभी निवासी
रामपुर। दढ़ियाल के शराफत उर्फ फिरासत, नदीम, काशीपुर (उत्तराखण्ड) के लवशेर, जमालगंज (टाण्डा) के करनैल सिंह, सुभाष नगर (बरेली) के राहुल सिंह, दारापुर चठिया (शाहजहॉपुर) के आकाश कुमार, माई कीरतपुर (बरेली) के सोमवीर, समौदिया (स्वार रामपुर) के मो यासीन, समौदिया (स्वार रामपुर) के फारूख अली, मिलक काजी (स्वार रामपुर) के वसीम और घेर दरियाखान (थाना कोतवाली रामपुर) के नदीम के विरूद्ध जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार मॉदड द्वारा गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। प्रशासनिक स्तर से विधिक तौर पर तैयार की गई रिपोर्ट के अनुरूप दढ़ियाल के रहने वाले शराफत उर्फ फिरासत और दढ़ियाल के ही नदीम द्वारा लोक सेवक के साथ गाली गलौज, अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर उतारू होकर डराना-धमकाना व सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अवैध रूप से खनन का कारोबार कर अवैध तरीके से धन अर्जित करने के साथ ही 15 मई 2022 को राजस्व टीम के साथ गाली गलौच व मारपीट की धमकी देने जैसी घटनाएं की गई थीं, जिसको लेकर संबंधित लेखपाल द्वारा अभियोग भी पंजीकृत कराया गया था।
जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) के लवशेर और जमालगंज टाण्डा के करनैल सिंह के विरूद्ध भी जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। प्रशासनिक स्तर से कराई गयी जांच में इन दोनों द्वारा लोक सेवकों के साथ गाली गलौच, अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्यों में बाधा डालने के साथ ही खनन का अवैध तरीके से कारोबार करके धन अर्जित करने की पुष्टि हुई है। इनके विरूद्ध भी पूर्व में विभिन्न सुसंगत गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हो चुके है। थाना सुभाष नगर (बरेली) के राहुल सिंह, दारापुर चठिया (शाहजहॉपुर) के आकाश कुमार, माई किरतपुर (बरेली) के सोमवीर के संगठित रूप से संचालित गैंग द्वारा धोखाधडी करते हुए फर्जी प्रपत्र तैयार कर गैरकानूनी तरीके से लाभ अर्जित किया जाता है। इस गैंग द्वारा जुलाई 2023 में फर्जी प्रपत्र तैयार कर अवैध तरीके से रेता ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना के बाद खान निरीक्षक द्वारा थाना टाण्डा में खान एवं खनिज अधिनियम व सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अज्ञात वाहन स्वामी व चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा की गहन विवेचना के दौरान ही अभियुक्त राहुल सिंह, आकाश कुमार और सोमवीर के द्वारा संगठित अपराधों की पुष्टि हुई है।
थाना स्वार क्षेत्र के ग्राम समौदिया के मो यासीन और फारूख अली व ग्राम मिलककाजी के वसीम एवं घेर दरियाखान थाना कोतवाली के नदीम द्वारा संगठित रूप से अवैध खनन कर बिक्री करके अवैध तरीके से आर्थिक लाभ लेने की पुष्टि हुई है।
जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुरूप जिन लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है वे सभी संगठित गैंग के रूप में आपराधिक कृत्यों में लिप्त हैं और दबंग प्रवृत्ति के लोग है।
