लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ छठ घाटों का किया निरीक्षण

  • रिपोर्ट: सरफराज आलम 

लखीसराय। जिला पदाधिकारी, लखीसराय मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने छठ पर्व को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक संसाधन एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक छठ घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें, स्थानीय गोताखोर, आपदा मित्र, तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों में सभी छठ घाटों की समुचित मरम्मत, सफाई और लाइट की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे व्रती एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे छठ पर्व को पारंपरिक आस्था, अनुशासन एवं आपसी सहयोग की भावना के साथ मनाएँ।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि छठ पर्व के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सुरक्षा योजना तैयार की गई है। शांति समिति की बैठकें संपन्न कर ली गई हैं तथा भीड़ नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं एस्कॉर्ट टीमों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जिन घाटों पर अधिक भीड़ की संभावना है, वहाँ वॉच टॉवर लगाए जा रहे हैं ताकि निगरानी सुचारू रूप से की जा सके।

इसके अतिरिक्त, खतरनाक एवं गहरे जल वाले घाटों को चिह्नित कर वहाँ लाल निशान लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से विश्वास व्यक्त किया है कि इस वर्ष भी छठ पर्व शांति, सुरक्षा, और लोक आस्था के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

यह अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी नगर परिषद के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.