पंचकूला: पूर्व बजट परामर्श बैठक में मंत्री, विधायक और प्रशासनिक सचिवों से विचार-विमर्श
रिपोर्टर: परविंदर सिंह
पंचकूला : समावेशी बजट की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से पंचकूला स्थित रेड बिशप होटल में आयोजित दो दिवसीय “पूर्व बजट परामर्श बैठक” के दूसरे सत्र में हरियाणा के सभी मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक सचिवों के साथ विस्तृत चर्चा की गई और उनके सुझाव प्राप्त किए गए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत-विकसित हरियाणा” के विजन को साकार करने के लिए प्रमुख सुझावों को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा, जिससे प्रदेश का नॉन-स्टॉप विकास तीन गुना गति से सुनिश्चित किया जाएगा। यह बजट प्रदेश के 2.80 करोड़ परिवारों का बजट है, जो उनके जीवन को और सरल बनाने के लिए कार्य करेगा।
