दिव्यांगता अब अभिशाप नहीं

लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन

लखीसराय (सरफराज आलम)। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। लखीसराय के जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश एवं मार्गदर्शन में दिनांक 02 जनवरी 2026 को एक विशेष कृत्रिम अंग (हाथ–पैर) मापन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पूर्वाह्न 11:00 बजे से समाहरणालय लखीसराय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में आयोजित होगा।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के ऐसे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है, जिनके हाथ या पैर दुर्घटना, बीमारी अथवा जन्मजात कारणों से नहीं हैं या कार्य करने में अक्षम हैं। शिविर के दौरान पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और सम्मानजनक जीवन जी सकें।

शिविर में विशेषज्ञ तकनीकी टीम द्वारा दिव्यांगजनों के हाथ एवं पैर का सटीक माप लिया जाएगा। माप के आधार पर उनके लिए उपयुक्त कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे। साथ ही कृत्रिम अंगों की फिटिंग एवं उनके सही उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि लाभार्थी उन्हें आसानी से और सुरक्षित रूप से उपयोग कर सकें। यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी।

जिला प्रशासन ने जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले इच्छुक दिव्यांग व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर शिविर में उपस्थित होकर इस योजना का लाभ उठाएं।

जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनका सशक्तिकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रकार के शिविरों से दिव्यांगजनों को न केवल शारीरिक सहारा मिलता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और आत्मसम्मान में भी वृद्धि होती है।

जिला प्रशासन ने आमजन, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया से आग्रह किया है कि इस सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि कोई भी पात्र दिव्यांग व्यक्ति इस लाभकारी शिविर से वंचित न रह जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.