Dhurandhar Banned in Pakistan। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में इन दिनों फिल्म धुरंधर की जबरदस्त चर्चा है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और रिलीज के महज दो हफ्तों में ही इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिना जाने लगा है। भारत में जहां दर्शकों से लेकर सेलेब्स और राजनेता तक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान और कई गल्फ देशों में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बैन के बावजूद कम नहीं हुआ क्रेज
पाकिस्तान और गल्फ देशों में बैन होने के बावजूद धुरंधर के प्रति लोगों का उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में लोग छिप-छिपकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देख रहे हैं, जिससे पायरेसी तेजी से बढ़ी है। भले ही फिल्म की ऑनलाइन कॉपियां लो-प्रिंट क्वालिटी में उपलब्ध हों, लेकिन दर्शक किसी भी हाल में फिल्म देखने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पाक सरकार इसे रोकने के लिए कथित तौर पर कई कदम उठा रही है।
बैन ने बढ़ाई जिज्ञासा
फिल्म बैन होते ही दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ गई है। लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर फिल्म में ऐसा क्या है, जिसके चलते सरकार ने इस पर रोक लगा दी। इसी वजह से सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म से जुड़े सीन, डायलॉग और गानों की खोज तेज हो गई है। कई पाकिस्तानी यूजर्स फिल्म के डायलॉग्स और म्यूजिक पर रील्स और वीडियो भी बना रहे हैं, जिस पर नजर रखने के लिए सरकार ने डिजिटल स्पेस की निगरानी बढ़ा दी है।
लियारी को लेकर विवाद
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात को लेकर है कि फिल्म में कराची के लियारी इलाके को “आतंकियों का गढ़” दिखाया गया है। पाक सरकार और स्थानीय लोगों का कहना है कि लियारी एक पुराना और ऐतिहासिक क्षेत्र है, जिसे खेल, संस्कृति और मेहनतकश समुदाय के लिए जाना जाता है। फिल्म में इसे आतंकवाद से जोड़कर पेश करना पूरे इलाके को बदनाम करने की कोशिश माना जा रहा है।
काउंटर में ‘मेरा लियारी’ की घोषणा
धुरंधर को लेकर पाकिस्तान में गुस्सा इतना बढ़ गया है कि इसके जवाब में वहां की फिल्म इंडस्ट्री ने Mera Layari नामक फिल्म की घोषणा कर दी है। यह फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज की जाएगी। माना जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए लियारी की सकारात्मक छवि को सामने लाने की कोशिश की जाएगी।
