बदायूं-दातागंज मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग, सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के बदायूं लोकसभा सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को मजबूती से उठाते हुए बदायूं-दातागंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। उनका संबोधन किसानों की सुविधा और परिवहन से जुड़ी बाधाओं पर केंद्रित रहा। भाषण का पूरा वीडियो संलग्न है।

सांसद आदित्य यादव ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि दातागंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान गन्ना एवं अन्य फसलों की खेती करते हैं। मंडियों और चीनी मिलों तक पहुँचने के लिए उनके पास यही एक मुख्य मार्ग है, जिस पर रेलवे फाटक स्थित होने के कारण अक्सर लंबा जाम लग जाता है, जिससे किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा इस स्थान पर अंडरपास का प्रस्ताव किया गया है, लेकिन यह किसानों के लिए कई समस्याओं का कारण बन सकता है—विशेषकर बरसात के समय जब अंडरपास में पानी भरने से आवाजाही बाधित हो जाती है और किसान अपनी फसल समय पर नहीं पहुँचा पाते।

सांसद ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि अंडरपास निर्माण का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है, इसलिए इसे रोककर तुरंत ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी जाए, ताकि किसानों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिल सके।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक निर्माण कार्य का मुद्दा नहीं, बल्कि हजारों किसानों की सुविधा और आजीविका से जुड़ा विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेलवे मंत्रालय इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर शीघ्र सकारात्मक निर्णय करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.