दीपिका पादुकोण बर्थडे स्पेशल: ‘ओम शांति ओम’ से पहले हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो से शुरू हुआ था सफर
मुंबई।बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण का जन्मदिन हर साल उनके शानदार करियर की याद दिलाता है। शाहरुख खान के साथ फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से भले ही दीपिका ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार डेब्यू किया हो, लेकिन इससे पहले वह गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया के लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो “नाम है तेरा” में नजर आ चुकी थीं।
पहले दिन से ही स्टार थीं दीपिका: हिमेश
हाल ही में एक इंटरव्यू में हिमेश रेशमिया ने दीपिका के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने करियर में कई अभिनेत्रियों को लॉन्च किया, लेकिन कोई भी दीपिका पादुकोण जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाई। हिमेश के मुताबिक,
“‘नाम है तेरा’ के म्यूजिक वीडियो में काम करते हुए ही साफ नजर आ गया था कि दीपिका पहले दिन से ही स्टार हैं। उनका समर्पण, मेहनत और स्क्रीन प्रेजेंस तब भी कमाल की थी।”
इंडियन आइडल में हुई थी दोबारा मुलाकात
म्यूजिक वीडियो के कई साल बाद दीपिका और हिमेश की मुलाकात इंडियन आइडल 11 के मंच पर हुई, जहां हिमेश जज की भूमिका में थे और दीपिका बतौर गेस्ट पहुंची थीं। उस दौरान दीपिका ने हिमेश को पहला मौका देने के लिए धन्यवाद दिया और यह भी स्वीकार किया कि उस समय उन्हें शूटिंग का ज्यादा अनुभव नहीं था।
2007 में ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में एंट्री
दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में शाहरुख खान उनके अपोजिट थे और फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्मों से खुद को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल कर लिया।
करोड़ों की मालकिन हैं दीपिका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपये आंकी गई है। वह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी प्रति फिल्म फीस 15 से 30 करोड़ रुपये बताई जाती है।
टॉप पेड एक्ट्रेसेस में शामिल
दीपिका पादुकोण आज भी बॉलीवुड की सबसे महंगी और टॉप पेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। भले ही कुछ अभिनेत्रियां उनसे ज्यादा फीस चार्ज कर रही हों, लेकिन स्टारडम, लोकप्रियता और सफलता के मामले में दीपिका अब भी इंडस्ट्री की अग्रणी अभिनेत्रियों में शामिल हैं।
khabre junction
