ऐलनाबाद 19 जुलाई ( एम पी भार्गव ) ऐलनाबाद क्षेत्र के एक मात्र राजकीय महाविद्यालय चौधरी मनी राम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मीठी सुरेरां की रेड क्रॉस सोसाइटी के एक वालंटियर युवराज को हाल ही में संपन्न हुए भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा मोहाली में आयोजित पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ एडवेंचर कैम्प में भाग लेकर महाविद्यालय लौटने पर सम्मानित किया गया। इस कैम्प में युवराज ने चौधरी मनीराम झोरड कॉलेज, सीडीएलयू विश्वविद्यालय व हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधित्व के तौर पर भाग लिया। इस अवसर पर युवराज ने अपने राष्ट्रीय स्तर के अनुभव साँझा किए।कॉलेज में आयोजित स्वागत समारोह में प्राचार्य डा.सज्जन कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने युवराज को सम्मानित करते हुए उसकी मेहनत की सराहना की। प्राचार्य ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के वालंटियर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।युवराज ने इस अनुभव को जीवन का अनमोल हिस्सा बताते हुए समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उसके अनुभवों से कालेज के अन्य विद्यार्थियों ने भी प्रेरणा प्राप्त की। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस कैम्प में सत्रह जिलों से सत्ताईस टीमों में ग़यारह काउंसलरों सहित बहतर युवाओं ने भाग लिया। इस कैम्प में युवराज को बेस्ट यूथ कोआर्डिनेशन का ख़िताब दिया गया।इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
