Border 2 Star Cast Fees: देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म का धमाकेदार टीज़र पहले ही चर्चा में आ चुका है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी स्टारकास्ट की फीस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है।
सनी देओल बने सबसे महंगे कलाकार
‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति का जोश भरने को तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ में वह सबसे महंगे कलाकार हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल ने इस फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है।
वरुण धवन को मिली 8 से 10 करोड़ की फीस
फिल्म में नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे वरुण धवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वह परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में दिखाई देंगे। इस भूमिका के लिए वरुण धवन को 8 से 10 करोड़ रुपये की फीस मिलने की खबर है।
दिलजीत दोसांझ की फीस 4 से 5 करोड़ रुपये
पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं। वह फिल्म में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों (पीवीसी) का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने करीब 4 से 5 करोड़ रुपये की फीस ली है।
परमवीर चीमा की पहली बड़ी फिल्म
परमवीर सिंह चीमा इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। Filmypandit.com के अनुसार, उन्हें ‘बॉर्डर 2’ के लिए 50 से 80 लाख रुपये के बीच की फीस मिली है। वहीं अहान शेट्टी की फीस को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
23 जनवरी 2026 को होगी रिलीज
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह काले, वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों (पीवीसी) और अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर जोसेफ पियस अल्फ्रे की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में मेधा राणा, मोना सिंह, गुनीत संधू भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इस देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म को जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होकर दर्शकों को एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे से भरने के लिए तैयार है।
