मीरापुर। बीती रात्रि मीरापुर क्षेत्र के मीट दुकानदारों से कलेक्शन कर वापिस लौट रहे मीट व्यापारी से पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक लाख 23 हज़ार रुपये लूट लिए।लूट की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया।पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
भोपा थानाक्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी मुजम्मिल पुत्र साबिर मीरापुर, जानसठ,जौली व चितौड़ा में मीट विक्रेताओं को मीट सप्लाई करने का कारोबार करता है।शुक्रवार की शाम मीट व्यापारी मुज़म्मिल का पुत्र रिहान अपने एक दोस्त नवाजिश उर्फ नज्जो पुत्र शमशाद के साथ मीरापुर ,जानसठ क्षेत्र के मीट विक्रेताओं से रुपयों का कलेक्शन करने आया था तथा दुकानदारों से करीब एक लाख 23 हज़ार रुपये एकत्र कर रात्रि में करीब 9 बजे वह तिस्सा के लिए जा रहा था। जैसे ही वह मीरापुर थानाक्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव से कुछ आगे निकला तो पीछे से एक दूसरी बाइक सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर इनकी बाइक रुकवा ली और पिस्टल की नोक पर रिहान से कलेक्शन की सारी रकम 1 लाख 23 हज़ार लूट ली।इस दौरान सामने से दूसरी बाइक आने की रोशनी देखकर बदमाश फरार हो गए।बदमाशों के जाने पर घबराए व्यापारी रिहान ने 112 पर लूट की सूचना दी। बड़ी लूट होने की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया।आनन फानन में 112 पीआरवी के साथ साथ मीरापुर ,ककरौली पुलिस मौके पर पहुँच गयी।लूट की सूचना पर सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर भी मौके पर आ गए।तथा पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली।पीड़ित व्यापारी रिहान ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट की तहरीर देते हुए अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस पीड़ित व्यापारी व उसके दोस्त को साथ लेकर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा बताया कि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपराधियो की तलाश की जा रही है।
