राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों को बड़ी राहत जी०डी०ए० उपाध्यक्ष के निर्देशन में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण,फूटपाथ बनाने का कार्य जारी

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में बंधा रोड से चार्म्स कैसेल से क्लासिक रेजिडेंसी तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह कार्य जीडीए उपाध्यक्ष महोदय के कुशल निर्देशन में समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जा रहा है ।
लगभग 1 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु टेन्डर प्रक्रिया मार्च 2024 में शुरू की गई थी और मई 2025 के अंत तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य था, जिसे 218.85 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है जिसमे नाला निर्माण व ब्लैक टॉप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है अभी इसमें सड़क के दोनों तरफ फूटपाथ हेतु इंटरलॉकिंग टाइल भी लगाया जा रहा है।
इस सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आने-जाने में परेशानी, धूल की समस्या और बारिश के कारण जलभराव और आवागमन में होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी। इसके अलावा, सड़क का सुदृढ़ीकरण होने से क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी और निवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। जीडीए राजनगर एक्स्टेंशन क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है, शीघ्र ही अन्य ज़ोनल सड़क का निर्माण भी शुरू कराया जाना प्रस्तावित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.