फरीदाबाद के बड़खल क्षेत्र के दो युवकों पर शनिवार देर शाम उस समय हमला कर दिया गया जब वे बीयर खरीदकर सैनिक कॉलोनी की ओर अपने मामा के खोखे की तरफ जा रहे थे। यह वारदात सेक्टर 48 रेड लाइट के पास घटी। पीड़ितों में शाहिद पुत्र शमसुद्दीन निवासी बीसी-618 गांव बड़खल और उसका दोस्त शमीम उर्फ पोपी पुत्र खलील शामिल हैं।
शाहिद द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर 21-D शराब ठेके से बीयर खरीदने के बाद सैनिक कॉलोनी जा रहे थे। तभी रेड लाइट के पास दो बाइकों पर सवार 7-8 युवकों ने उन्हें घेर लिया और रॉन्ग साइड से आकर उनकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने चाकू से वार किया और शाहिद की जेब से करीब 44,700 रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही SGM नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। मेडिकल जांच रिपोर्ट (MLR) में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आने की पुष्टि हुई है। शाहिद को दो और शमीम को तीन चोटें आईं, जिनमें से एक में एक्स-रे की सलाह दी गई है।
