मोदीनगर : ब्लॉक भोजपुर सीएससी में नए डॉक्टर रवि चौहान मुख्य अधीक्षक प्रबंधक अधिकारी ब्लॉक भोजपुर साहब ने अपना कार्य भार सम्भाला। जिनका स्वागत आशा /आशा संगिनी व एएनएम सभी ने फुलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। समस्त स्टाफ आशा आशा संगिनी एएनएम बहने मौजूद रही। विभाग प्रमुख बीएमएस विजेंद्र कुमार,विनोद कुमार, जिला अध्यक्ष जिला गाजियाबाद, सरिता उपाध्याय, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी जिला गाजियाबाद, डॉक्टर साहब से अपनी आशा बहनों की समस्या से अवगत कराया। मार्च से जून तक के रुके हुए। पैसे के विषय में, डॉक्टर साहब को अवगत कराया गया। जिसके बाद डाॅक्टर साहब ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का वादा किया।
