- रिपोर्ट- कपिल सिंह राजपूत
बाराबंकी। सड़क सुरक्षा बढ़ाने व नियमो का पालन करवाये जाने की दिशा मे परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत उप परिवहन आयुक्त अयोध्या जोन राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अयोध्या विश्वजीत सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला, यात्री मालकर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी, यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने पटेल चौराहे पर बिना हेलमेट-सीटबेल्ट, ब्लैक फिल्म के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुये कार्यवाही की। इस दौरान शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाते मिले चालक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर अल्कोहल स्तर निर्धारित क्षमता से अधिक पाये जाने पर चालान किया गया। तो वही बीच सड़क पर सवारी बैठाने वाले परिवहन निगम के बस चालक व कंडक्टर को फटकार लगाते हुये चालान किया गया। आज शुक्रवार को उप परिवहन आयुक्त अयोध्या के नेतृत्व मे प्रवर्तन टीमो द्वारा ब्लैक फिल्म, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट का उल्लंघन मिलने पर 96 वाहन चालको को चालान किये। चेकिंग के दौरान उप परिवहन आयुक्त अयोध्या श्री सिंह ने लोगो से सड़क पर वाहन चलाते समय रोड़ सेफ्टी नियम पालन करने, दुर्घटना से बचाव व जीवन रक्षा के लिए हेलमेट-सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कभी न करने की अपील भी की।
