ओशी फाउंडेशन के महिला शक्ति केंद्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सशक्त कदम

भिवाड़ी।ओशी फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला शक्ति केंद्र (STRI) में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रवीण लांबा जी (अध्यक्ष, BIIA) रहे। वहीं अतिथि विशेष के रूप में श्री राजेंद्र शर्मा जी (अजय फैशन) तथा विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद शर्मा जी (अध्यक्ष, KVKP) और श्रीमती भाग्यवती यादव जी (पार्षद, वार्ड नंबर 25) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत-सत्कार के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मनिर्भर महिलाएं ही सशक्त समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला होती हैं। उन्होंने महिलाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान उन छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने छह माह का सिलाई प्रशिक्षण कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस अवसर पर प्रशिक्षित महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

सभी अतिथियों ने ओशी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, शुभकरण शर्मा, हरिमोहन शर्मा, वीणा जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही। संस्था की ओर से विवेक शर्मा, रश्मिरंजन, देवेंद्र यादव, हंसा दत्त शर्मा, सुधीर, संदीप, शंकर, नरेंद्र, पंकज, प्रदीप, रितु अग्रवाल, रेखा शर्मा, अनुप्रिया, अनुपम, अनुश्री, नेहा, सिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.