लखीसराय में डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में अहम बैठक राजस्व विभाग ने गिनाईं उपलब्धियां

लखीसराय(सरफराज आलम)आज बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।

इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपनी उपलब्धियां साझा कीं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में लंबित 60 दाखिल-खारिज मामलों का पूर्ण समाधान कर उन्हें शून्य कर दिया गया है, जिसे पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन का उदाहरण बताया गया।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शहरों का सुव्यवस्थित विकास और नागरिकों को बेहतर जीवनस्तर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र,एसपी अजय कुमार,अपर समाहर्ता नीरज कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी,नगर निकायों के पदाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.