लखीसराय नगर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव में 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने कहा,एफएसएल टीम के द्वारा कराई जा रही जांच

लखीसराय(सरफराज आलम) टाउन थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बुधवार देर रात 18 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों के अनुसार युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा तो तत्काल इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना के हर पहलू की जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है,जो मामले की गहनता से जांच कर रही है।

वहीं नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस घटना के कारण का गंभीरता से पता कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।साथ ही समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों के द्वारा प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.