अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नार्को-हवाला नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लुधियाना से एक पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 46.91 लाख रुपये की बड़ी रकम भी बरामद की है। यह धनराशि दुबई के जरिए विदेश भेजी जा रही थी।
ड्रग कार्टेल के पीछे विदेशी कनेक्शन
इस नेटवर्क का संचालन अमेरिका में बैठे तस्कर जोबन कलेर और गैंगस्टर गोपी चोगावान द्वारा किया जा रहा था, जो अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं। ये दोनों पंजाब में सक्रिय नार्को-गैंग नेटवर्क के मुख्य कर्ता-धर्ता माने जा रहे हैं।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने थाना छेहरटा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क से जुड़ी बाकी कड़ियों को जोड़ने और पूरे तंत्र का पर्दाफाश करने में जुट गई हैं।
हवाला नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में हवाला के जरिए होने वाले लेन-देन, मनी ट्रेल और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। इसके जरिए नशा तस्करी को आर्थिक सहायता देने वाले पूरे इकोसिस्टम को खत्म किया जाएगा।
पंजाब पुलिस का संकल्प – नार्को आतंकवाद का सफाया
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह राज्य को नार्को आतंकवाद से मुक्त करने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्तीय नेटवर्क का पता लगाकर और हवाला लेन-देन को रोककर तस्करी के जाल को तोड़ा जाएगा।
