‘कैंपा-श्योर’ पैकेज्ड वॉटर के ब्रांड एंबेसडर बने अमिताभ बच्चन

बेंगलुरु, 8 जनवरी 2026।रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने अपनी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ब्रांड कैंपा-श्योर के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस साझेदारी को हर भारतीय तक स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती पेयजल पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

कैंपा ब्रांड की तरह ही अमिताभ बच्चन भी भरोसे, गुणवत्ता और उत्कृष्टता के प्रतीक माने जाते हैं। देश-विदेश में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं और उनकी विश्वसनीय छवि इस ब्रांड को उपभोक्ताओं के बीच और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

RCPL ने वर्ष 2022 में कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था और 2023 में इसे भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च किया। इसके बाद कंपनी ने कैंपा एनर्जी ड्रिंक्स, रसिक बेवरेजेज, जूस और अब कैंपा-श्योर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के माध्यम से अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार किया है। आज कैंपा भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक और बेवरेज बाजार में एक मजबूत और भरोसेमंद ब्रांड के रूप में उभर चुका है।

इस अवसर पर रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने कहा कि जिस तरह कैंपा एक भरोसेमंद भारतीय ब्रांड है, उसी तरह अमिताभ बच्चन भी हर भारतीय के दिलों में बसे हुए हैं। दोनों ही भरोसे, शुद्धता और प्रामाणिकता के प्रतीक हैं। उनका साथ आना एक साझा सोच और दर्शन को दर्शाता है।

वहीं, कैंपा-श्योर से जुड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि हर भारतीय तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की इस पहल ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है और इस अभियान का हिस्सा बनकर उन्हें खुशी हो रही है।

कैंपा-श्योर को आम लोगों तक सुरक्षित पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से बेहद प्रतिस्पर्धी कीमतों पर लॉन्च किया गया है। यह 250 मिली, 500 मिली, 1 लीटर, 2 लीटर, 5 लीटर, 10 लीटर और 20 लीटर जैसे विभिन्न पैक साइज में उपलब्ध है। रिलायंस और कैंपा की विश्वसनीय विरासत पर आधारित कैंपा-श्योर पानी 10 से अधिक शुद्धिकरण प्रक्रियाओं से गुजरता है, जिससे हर बूंद में शुद्धता और गुणवत्ता का भरोसा मिलता है।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.