राम रहीम को माफी केस में अकाल तख्त की सजा, जूठे बर्तन साफ कराए जाएंगे सुखबीर बादल से

अमृतसर: अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी और बेअदबी मामले में सजा सुनाई। जत्थेदार रघबीर सिंह ने बताया कि सुखबीर सिंह बादल को एक अनोखी सजा दी गई है। उन्हें चोट के कारण गोल्डन टेंपल के घंटाघर के बाहर व्हीलचेयर पर बैठकर ड्यूटी करनी होगी, और इस दौरान उनके गले में तख्ती और हाथ में बरछा रहेगा। यह सजा दो दिनों के लिए दी गई है।

इसके बाद सुखबीर सिंह बादल को दो-दो दिन श्री केशगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, श्री मुक्तसर साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब में सेवादारों वाला चोला पहनकर और हाथ में बरछा लेकर ड्यूटी करनी होगी। सजा के अनुसार, हर एक दिन के बाद उन्हें एक घंटे तक लंगर घर में जाकर संगत के जूठे बर्तन साफ करने होंगे। साथ ही, एक घंटे कीर्तन सुनना और श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा।

जत्थेदार ने यह भी ऐलान किया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल से “फक्र ए कौम” सम्मान वापस लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.