- रिपोर्ट: जीतेन्द्र कुमार
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने मोदीनगर तहसील सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान घरेलू हिंसा, मारपीट, पारिवारिक विवाद और भूमि संबंधी मामलों सहित कुल 10 महिला संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
जनसुनवाई के दौरान डॉ. हिमानी अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला संबंधी सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग महिलाओं के लिए 24 घंटे खुला है और महिलाएं बिना किसी भय के अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखें।
इस अवसर पर जनसुनवाई में उपस्थित सभी अधिकारियों और लोगों को “बाल विवाह मुक्त भारत” की शपथ भी दिलाई गई, ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाई जा सके।
जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मोदीनगर अजीत कुमार सिंह, एसीपी महिला अपराध सलोनी अग्रवाल, एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर दीपाली, महिला थानाध्यक्ष रीतू त्यागी, नामित अधिवक्ता संजय मुदगल एवं संगीता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
khabre junction
