बदायूं। आज दिनांक 23/12/2025 को हाफ़िज़ सिद्दीक़ इस्लामिया इंटर कॉलेज, बदायूं के विशाल कक्ष में विशेष कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अमर कान्त लाल दास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 125 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट, बरेली (RBMI Bareilly) से पधारे प्रमुख काउंसलर अनिल कुमार शर्मा ने छात्रों को उनके कैरियर से जुड़े महत्वपूर्ण एवं जीवनोपयोगी टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को अपनी रुचियों और क्षमताओं की पहचान करने की सलाह दी, जिससे वे विभिन्न कैरियर विकल्पों, आवश्यक कौशल विकास और प्रशिक्षण के माध्यम से अपने भविष्य को सही दिशा दे सकें।
कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल सुबूर ख़ां ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्पष्ट सोच के साथ चरणबद्ध योजना बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास के महत्व से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य डॉ. यासीन अली उस्मानी, परीक्षा प्रभारी मंसूर हुसैन, चीफ प्रॉक्टर मोहम्मद अज़ीम, फ़ौज़ान अख़्तर, ज़ुबैर, मोहम्मद दानिश, अमन सैफी, कंप्यूटर लैब शिक्षक नासिर हुसैन, फ़रहत हुसैन, ज़ीशान क़ादरी, फ़ारूक सैफी सहित अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य अब्दुल सुबूर ख़ां ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया।
