- रिपोर्ट:हरिश्चंद्र कासगंज
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 14 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पूरी रात शव के पास ही घर में रहा और सुबह पुलिस को सूचना दी, हालांकि शुरुआत में उसने हत्या का आरोप किसी अन्य व्यक्ति पर लगाने की कोशिश की।
पूरा मामला
घटना कासगंज के हकीमगंज गांव की है। गांव निवासी सत्यपाल पंजाब में ईंट-भट्ठे पर चौकीदारी का काम करते हैं। घर पर उनकी पत्नी रेखा देवी (50) अपने नाबालिग बेटे के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि रेखा देवी का गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति भूरा से प्रेम संबंध था।
मंगलवार रात रेखा देवी और भूरा ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद दोनों घर के अंदर थे। इसी दौरान रेखा के नाबालिग बेटे ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यह देखकर वह आपा खो बैठा। गुस्से में आकर उसने डंडा उठाया और पहले भूरा पर हमला किया, जिससे वह मौके से भाग निकला। इसके बाद किशोर ने अपनी मां पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से रेखा देवी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं।
रात भर शव के पास रहा बेटा
मां को घायल करने के बाद नाबालिग कुछ देर तक उसके पास बैठा रहा, फिर चारपाई पर जाकर सो गया। रात भर खून बहने के कारण रेखा देवी की मौत हो गई। सुबह जब किशोर जागा तो मां को मृत पाया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और हत्या का आरोप मां के प्रेमी भूरा पर लगा दिया।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भूरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान भूरा ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग बेटे से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
