मोदीनगर (गाजियाबाद)। तहसील मोदीनगर के गांव भनेड़ा में स्थित भूमिया माता मंदिर परिसर में एक अद्भुत और आस्था से जुड़ी घटना सामने आई है। यहां करीब 200 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष के भीतर पौराणिक शिवलिंग प्रकट होने की सूचना से पूरे गांव व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो पीपल के वृक्ष के अंदर प्राकृतिक रूप से शिवलिंग के आकार की आकृति स्पष्ट दिखाई दी। यह दृश्य देखते ही देखते पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
शिवलिंग की प्रथम विधिवत पूजा गांव के प्रधान श्री लीलू प्रधान द्वारा कराई गई। पूजा के दौरान मंत्रोच्चारण व जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा दृश्य उन्होंने अपने जीवन में पहली बार देखा है, जिसे देखकर लोग निशब्द रह गए।
स्थानीय बुजुर्गों का मानना है कि यह पीपल वृक्ष वर्षों से आस्था का केंद्र रहा है और इसे देव वृक्ष के रूप में पूजा जाता रहा है। अब शिवलिंग के प्रकट होने के बाद लोगों की श्रद्धा और भी बढ़ गई है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामाजिक लोग सहयोग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थल का संरक्षण कराया जाए, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें।
