शीतलहर में मानवता की मिसाल: पूर्व मंत्री आबिद रज़ा व चेयरमैन फात्मा रज़ा ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

बदायूं। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप के बीच पूर्व मंत्री आबिद रज़ा एवं चेयरमैन फात्मा रज़ा ने मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। दोनों ने देर रात नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर प्राइवेट बस स्टैंड पर बने अस्थायी रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन, शेल्टर होम सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर जरूरतमंद और गरीब लोगों को कंबल वितरित किए।

नगर भ्रमण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों और सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से जूझ रहे लोगों की समस्याएं भी ध्यानपूर्वक सुनीं तथा संबंधित समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मानवीय पहल से ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली।

कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और सुकून साफ झलक रहा था। जरूरतमंदों ने कहा कि भीषण ठंड के इस दौर में कंबल मिलना उनके लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। उन्होंने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा एवं चेयरमैन फात्मा रज़ा का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को गरीब और बेसहारा लोगों के लिए संजीवनी बताया।

शीतलहर के बीच किया गया यह सेवा कार्य समाज में मानवीय मूल्यों और संवेदनशीलता को मजबूत करने वाला साबित हो रहा है।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.