ऐलनाबाद, 10 जनवरी (एम. पी. भार्गव)निमोद ग्राम में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर मुख्य बाजार स्थित धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्मेलन की तैयारियों, कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा आयोजन समिति के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए रतनलाल जांगिड़ ने बताया कि 25 जनवरी को निमोद ग्राम में हिंदू समाज के तत्वावधान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया तथा हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में घनश्याम शर्मा को संयोजक, रतनसिंह बांसा को सह संयोजक सहित कुल 20 सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
आयोजन समिति के अनुसार, 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी तथा शाम के समय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 जनवरी को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी और प्रातः 10:30 बजे कलश यात्रा के साथ संतों के सानिध्य में विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न होगा। सम्मेलन के दौरान हर घर से एकत्र किए गए अनाज से दोपहर में भोजन प्रसाद का वितरण किया जाएगा। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में अशोक भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन के अंतर्गत प्रभात फेरी, वाहन रैली एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन को लेकर निमोद ग्राम में भव्य सजावट की जाएगी।
विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर हिंदू समाज में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बैठक में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भाग लिया और सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
khabre junction
