मोदीनगर में अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य आयोजन, अटल जी के विचारों को किया गया नमन

  • रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार

मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित छतरी वाले मंदिर परिसर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी समारोह 2024–25 के अंतर्गत अटल स्मृति सम्मेलन का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता दयाल जी, महापौर गाजियाबाद तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री दिनेश सिंघल जी, पूर्व जिला अध्यक्ष, गाजियाबाद मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी चैन पाल सिंह जी, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद ने की।

इस अवसर पर माननीय विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनका जीवन सादगी, सिद्धांतों और राष्ट्रसेवा का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अटल जी की विचारधारा आज भी हमें सुशासन, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। अटल जी का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

कार्यक्रम में कृष्णवीर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली, नवेन्द्र गॉड, देवेंद्र डायमंड, जीतेन्द्र चित्तोडा, सुदेश जैन, अमित चौधरी, नवीन जायसवाल, अनिला आर्य जी, नितिन मित्तल, आकाश शर्मा, रोहित तोमर, दीपक गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.