बदायूं।जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से सोमवार, 05 जनवरी 2026 को तहसील सहसवान में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बदायूं अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर विधिक एवं न्यायोचित तरीके से समाधान सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा तहसील दातागंज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा तहसील बिल्सी में तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी तहसीलों में उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनी गईं। वहां भी अधिकांश शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
प्रशासन की इस पहल से आमजन में संतोष देखने को मिला। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के आयोजनों से उनकी समस्याओं का समाधान समय पर और प्रभावी ढंग से होता रहेगा।
khabre junction
