पिंड ठठे में ज़मीन विवाद के दौरान चली गोलियां, 21 वर्षीय युवक की मौत

परिवार का आरोप—मोहतबरों से राजीनामा करवाकर लौटते समय घेरकर किया हमला

  • रिपोर्ट: ललित शर्मा

थाना लोपोके के तहत आने वाले पिंड ठठे में ज़मीन विवाद को लेकर गोलीबारी की दर्दनाक वारदात सामने आई है। इस घटना में 21 साल के युवक जसकरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजन के अनुसार, गांव में लंबे समय से ज़मीन को लेकर तनाव चल रहा था और कुछ मोहतबरों ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवाने की कोशिश की थी। मृतक जसकरण सिंह आज सुबह मोहतबरों को घर छोड़कर खेत की तरफ जा रहा था, तभी पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।

परिवार का कहना है कि जसकरण को छाती में गोली मारी गई और दातर से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल पिता को भी गोलियां और दातर के वार लगे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि मोहतबरों से राजीनामा करवाकर लौटते समय ही आरोपियों ने पहले से योजना बनाकर जसकरण को निशाना बनाया। मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से गांव और घर में मातम पसरा है।

पुलिस अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें शाम करीब 7:30 बजे अस्पताल से सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिवार के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं और जल्द गिरफ्तारी के दावे किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.