श्रृंगीऋषि आश्रम में 12 फीट की श्रृंग मुनि प्रतिमा का अनावरण, मोरारी बापू के आगमन से उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र,एसपी अजय कुमार सहित कई गण्यमान लोग रहे मौजूद

लखीसराय(सरफराज आलम) राष्ट्रसंत मोरारी बापू मानस श्रृंगीऋषि रामकथा के उपरांत संध्या बेला में प्राचीन एवं पावन श्रृंगीऋषि आश्रम पहुँचे।आश्रम परिसर में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और आध्यात्मिक वातावरण में 12 फीट ऊँची श्रृंग मुनि की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरा आश्रम परिसर भक्ति,श्रद्धा और उल्लास से सराबोर नजर आया। जबकि इसका लोकार्पण बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा 11 जनवरी 2026 को करेंगे।

प्रतिमा के रचनात्मक सलाहकार रविराज पटेल हैं। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही श्रद्धालुओं ने जयकारों और तालियों के साथ इस क्षण को यादगार बना दिया। बापू ने श्रृंगीऋषि की तपस्या, त्याग और रामायण में उनके योगदान पर संक्षिप्त और सारगर्भित संदेश दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने भावविभोर होकर सुना।कार्यक्रम की शोभा स्थानीय ढोल कलाकारों एवं आदिवासी कलाकारों की प्रस्तुतियों ने और बढ़ा दिया। कलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों और नृत्य के माध्यम से मोरारी बापू का भव्य स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह और आस्था देखने को मिली। पूरा आश्रम परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक रंगों से जीवंत हो उठा।
इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार,प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन शशि कुमार तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन उपस्थित रहे। रामकथा के आयोजक शुभकरण त्रिवेणी न्यास की ओर से अभिषेक कनोडिया, कृष्ण कुमार जालान और अखिलेश खेमका मौजूद थे। वहीं अशोक धाम ट्रस्ट से डॉ. कुमार अमित, डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा और राजेंद्र सिंघानियाँ ने भी सहभागिता निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.