विंटर डोनेशन कैंपेन: ओशी फाउंडेशन के कपड़ा बैंक का सफल आयोजन

ओशी फाउंडेशन द्वारा संचालित विंटर डोनेशन कैंपेन के अंतर्गत इस सर्दी का चतुर्थ कपड़ा बैंक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान के तहत हरचंदपुर की झुग्गियों, फूल बाग चौक और सेक्टर-4 स्थित मेला ग्राउंड में रह रहे वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को 500 से अधिक जोड़ी कपड़े वितरित किए गए। इस पहल से कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत और गर्माहट मिली।

ओशी फाउंडेशन द्वारा कपड़ा बैंक के लिए दान में प्राप्त पुराने वस्त्रों को पहले साफ-सफाई कर विधिवत पैक किया गया, जिसके बाद उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया। गर्म कपड़े पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

फाउंडेशन की ओर से सभी दानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने विंटर डोनेशन कैंपेन के माध्यम से कपड़ा बैंक में अपने पुराने वस्त्र दान किए। आयोजकों ने बताया कि यह अभियान फरवरी माह तक लगातार जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा सके।

कार्यक्रम में ओशी फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष गिरिराज गुप्ता, पीकेएसएम पिज्जा से प्रदीप, पंकज कौशिक, शशिकांत शर्मा, हंस दत्त तथा शंकर सहित पूरी टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई। फाउंडेशन की इस सामाजिक पहल की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.