ऐलनाबाद ,सिरसा, 06 जनवरी ( एमपी भार्गव ) स्थानीय रेनबो माइंड स्टूडियो में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी अद्भुत बौद्धिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक से बढक़र एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रो. संजीव कालड़ा ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज और गणित का आपस में गहरा तालमेल है। जो बच्चे शतरंज खेलते हैं, उनकी गणितीय समझ और तार्किक क्षमता स्वत: ही मजबूत होती है, क्योंकि दोनों में दिमाग का संतुलित और सक्रिय उपयोग होता है।
उन्होंने बच्चों को निरंतर अभ्यास करने और मानसिक खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि खेल की भावना होना बहुत जरूरी है।
प्रतियोगिता में 15 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान लक्षित, द्वितीय स्थान हर्षित सिंगला व तृतीय स्थान अर्णव फुटेला ने हासिल किया। 9 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान हितार्थ गोयल, द्वितीय स्थान मेवाश बियानी व तृतीय स्थान गौरीश ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों का जोश और आत्मविश्वास देखते ही बनता था। प्रतियोगिता के संचालक राकेश फुटेला व नमन सचदेवा ने बताया कि रेनबो माइंड स्टूडियो भविष्य में भी ऐसे बौद्धिक एवं शैक्षणिक आयोजन करता रहेगा, जिससे नई पीढ़ी में मानसिक विकास के साथ-साथ खेल भावना को भी बढ़ावा मिल सके।
