विंटर डोनेशन कैंपेन: कपड़ा बैंक का सफल आयोजन

ओशी फाउंडेशन द्वारा आयोजित विंटर डोनेशन कैंपेन के तहत इस सर्दी का चतुर्थ कपड़ा बैंक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हरचंदपुर की झुग्गियों, फूल बाग चौक और सेक्टर 4 के मेला ग्राउंड में रह रहे वंचित वर्ग के लोगों को 500 जोड़ी से अधिक कपड़े वितरित किए गए। उम्मीद है इस ठंड में उन लोगों को थोड़ी सी गर्माहट आएगी। इन कपड़ों को ओशी फाउंडेशन में जमा किए गए पुराने वस्त्रों को सफाई एवं पैक करके तैयार किया जाता है इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। कपड़े प्राप्त करके सभी खुश थे।

हम सभी दानकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस वर्ष विंटर डोनेशन कैंप के माध्यम से कपड़ा बैंक में अपने पुराने वस्त्र दान किए हैं। यह कार्यक्रम फरवरी तक चलता रहेगा।

कार्यक्रम में ओशी फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा जी, वाइस प्रेसिडेंट गिरिराज गुप्ता जी, PKSM पिज़्ज़ा से प्रदीप, पंकज कौशिक, शशि कांत शर्मा, हंस दत्त जी और शंकर सहित पूरी टीम ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.