लखनऊ: दबंगों के हौसले बुलंद, नाबालिग का अपहरण कर चलती गाड़ी में की बर्बर पिटाई

  • रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार

लखनऊ। थाना तालकटोरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि नाबालिग को चार पहिया वाहन में अगवा कर चलती गाड़ी के अंदर बर्बर पिटाई की गई।

पीड़ित परिवार के अनुसार, इशू यादव और अनुज दीक्षित ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि गाड़ी के अंदर नाबालिग को निर्वस्त्र कर पिस्टल से पीटा गया और उसकी कनपटी पर अवैध पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान नाबालिग हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा।

बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात की है। परिजनों ने थाना तालकटोरा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि परिजनों का आरोप है कि अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस की ओर से फिलहाल मामले में जांच की बात कही जा रही है। घटना थाना तालकटोरा क्षेत्र की बताई जा रही है।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.