भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में फिर रनों का पहाड़ बनाते दिखे। साल के आखिरी दिन जयपुर के जयपुरिया विद्यालय मैदान पर गोवा के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में सरफराज ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नंबर 4 पर उतरे सरफराज ने मात्र 75 गेंदों में 157 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 14 छक्के जड़कर विपक्षी गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी।
मुंबई की इस पारी में सरफराज के अलावा उनके छोटे भाई मुशीर खान ने 60 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे ने 53 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल 46 रन बनाकर आउट हो गए और बड़ी पारी का मौका गंवा बैठे। सरफराज की बात करें तो उन्होंने अपनी पिछली ही पारी में उत्तराखंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी बनाई थी और 56 गेंदों में शतक पूरा किया था।
गोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। शुरुआत तो गोवा के लिए ठीक रही, लेकिन अंगकृष रघुवंशी (11) का विकेट गिरने के बाद मुंबई ने तेजी से स्कोर बंटोरना शुरू कर दिया। 20 ओवर में मुंबई ने 100 रन पार कर लिए और 30 ओवर में 194/2 का स्कोर बनाया। अंतिम 20 ओवर में मुंबई ने 250 रन और सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 50 ओवर में 444/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गोवा के गेंदबाज मुंबई के खिलाफ पूरी तरह लाचार दिखाई दिए। दर्शन मिसाल ने 9 ओवर में 98 रन दिए और 3 विकेट लिए। वहीं, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 8 ओवर में 78 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं लिया।
इस जीत के साथ मुंबई ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी अजेय स्थिति बनाए रखी। सरफराज खान की तूफानी पारी घरेलू क्रिकेट में उनकी शानदार फॉर्म का सबूत साबित हुई।
khabre junction
