मोहल्ला सैफुल्लागंज जाने का मुख्य मार्ग गंदे पानी से लबालब, रोजाना गिर रहे लोग

सहसवान (बदायूं)। सहसवान नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज सहित आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से गंदे पानी और कीचड़ से भरा हुआ है। सड़क पर जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि आने-जाने वाले लोगों को मजबूरन गंदे व कीचड़युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है और आए दिन लोग फिसलकर गिर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद नगर पालिका द्वारा नाले का निर्माण तो कराया गया, लेकिन मोहल्ला सैफुल्लागंज में प्रवेश करते ही गंदे पानी का भराव आज भी बना हुआ है। इस मार्ग से स्कूली बच्चों, वकीलों, दुकानदारों समेत बड़ी संख्या में लोगों का रोजाना आवागमन होता है, जिन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ समय पहले इसी जलभराव के कारण करंट फैलने से एक किसान के दो बैलों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा आए दिन लोग गंदे पानी में फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे कपड़े खराब होने के साथ-साथ चोट लगने का भी खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

इस गंभीर समस्या को लेकर आज अधिवक्ता सतीश पाठक के नेतृत्व में अधिवक्ता सुधीर कुमार, धर्मेंद्र पाठक, दया सिंधु शर्मा, जैनुल इस्लाम, श्याम कुमार, शांति शरण शर्मा, मोहम्मद हनीफ, महावीर सिंह, लोकेश यादव, चंद्रसेन यादव, सोमेंद्र पाठक, अतर सिंह शाक्य सहित एक दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं और मोहल्लेवासियों ने उप जिलाधिकारी सहसवान को शिकायती पत्र सौंपा और जल्द समाधान की मांग की।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने कहा कि यदि अभी भी समस्या बनी हुई है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाएगा। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि वह स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करेंगे और समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.